बलौदाबाजार,
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन एवं संग्रहण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जिले में विगत तीन-चार दिनों तक छापेमार कार्रवाई करते हुए 1 हजार 671 बोरा धान बरामद किया गया है। यह धान वजन में 727 क्विंटल होता है, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रूपये के लगभग है। ताजे कार्रवाई में आज अवैध धान के तीन प्रकरण बनाये गये। इनसे 295 बोरों में 115 क्विंटल धान जब्त किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर से भाटापारा की ओर आते हुए एक मिनी ट्रक को सुरखी रोड पर पकड़ा गया। ट्रक में 130 कट्टा महामाया धान था और उसके पास कोई कागजात नहीं था। मण्डी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया है। इसी प्रकार कसडोल तहसील के ग्राम असनीद में गणेश पटेल नामक धान कारोबारी से एक सौ कट्टा धान बोरा बरामद किया गया है। मण्डी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत इनके विरूद्ध भी कार्रवाई की गई है। राजस्व, खाद्य एवं मण्डी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है।