लेह में पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध

लेह में पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध, जम्मू-कश्मीर में सार्वजनिक वाहन बैन
संक्रमण की आशंका के चलते जम्मू-कश्मीर में विदेशी पर्यटकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी। इसके अलावा सार्वजनिक यात्री वाहनों और बस सेवा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। लोगों से अपील की गई है कि धार्मिक स्थलों पर वे भीड़ इकट्ठा ना करें। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अब तक कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं। यहां एक जवान में भी संक्रमण पाया गया। यहां धारा 144 लागू करने के साथ 30 अप्रैल तक घरेलू और विदेशी पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई है।


19 मार्च को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे मोदी


20 सांसदों वाली एक संसदीय समिति ने बुधवार को परिवहन, पर्यटन और उड्डयन विभाग की बैठक की। इसमें कोरोना से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई। हालांकि, इस बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को अधूरी तैयारियों और खराब प्रेजेंटेशन के लिए फटकार भी लगाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संक्रमण के मद्देनजर उच्चस्तरीय बैठक की।